मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कार्यशाला से मिला ज्ञान विकास में बनेगा मददगार

07:24 AM Jul 07, 2023 IST
नयी दिल्ली में टेलीकम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर पर वर्कशॉप अटेंड करते विधायक सुरेंद्र पंवार व वरुण चौधरी व अन्य। -हप्र

सोनीपत, 6 जुलाई (हप्र)
विधायक सुरेंद्र पंवार ने नयी दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित दो दिवसीय नेशनल वर्कशॉप फॉर स्टेट लेजिसलेटर्स में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि वर्कशाप के माध्यम से मिले ज्ञान के आधार पर विधायक अपने क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका अदा कर सकेंगे।
विधायक पंवार ने वर्कशॉप अटेंड करने के बाद बातचीत में बताया कि प्रथम दिन सबसे पहले सत्र में ब्रॉडबैंड इंडिया फॉर्म की चेयरपर्सन अरुणा द्वारा टेलीकम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बताया गया।
दूसरे सत्र में काउंसिल ऑफ एनर्जी एनवायरमेंट एंड वॉटर के निदेशक कार्तिक द्वारा एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बताया गया। सत्र में भारत के ऊर्जा बुनियादी ढांचे के भविष्य और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक नीतिगत कार्रवाई के बारे में चर्चा की गई। अंतिम सत्र में अर्था ग्लोबल के रेजिडेंट सीनियर फेलो जगन शाह द्वार शहरी विकास व इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बताया गया। यह सत्र विधायकों को शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा स्थापित करने में आने वाली चुनौतियों का अवलोकन प्रदान करने में मदद करेगा।
विधायक पंवार ने कहा कि इस वर्कशॉप के माध्यम से विधायकों के ज्ञान का आदान-प्रदान होगा। इसके माध्यम से विधायक अपने क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका अदा कर सकेंगे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कार्यशालाज्ञान,बनेगामददगारविकास