मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

केएल राहुल, अय्यर की वापसी, तिलक वर्मा काे भी मिली जगह

07:04 AM Aug 22, 2023 IST
नयी िदल्ली में सोमवार को एशिया कप के लिए टीम का ऐलान करते अजीत अगरकर। साथ हैं कप्तान रोहित शर्मा। -प्रेट्र

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (एजेंसी)
चोटिल होने के कारण पिछले कुछ समय से बाहर चल रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को 31 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए सोमवार को भारतीय टीम में शामिल किया गया है, जबकि युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को पहली बार एकदिवसीय प्रारूप के लिए टीम में जगह दी गई है। चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर ने जहां अय्यर को पूरी तरह से फिट घोषित किया, वहीं राहुल की फिटनेस को लेकर सवालिया निशान बना हुआ है। अगरकर ने टीम घोषित करते हुए यहां कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को राहुल के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। चोट से उबरने के बाद तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में शामिल किया गया है। लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिली है। कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है। बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर फिर भरोसा जताया गया है। अगरकर ने कहा कि सौभाग्य से हम एशिया कप के लिए 17 खिलाड़ियों को ले जा सकते हैं, जबकि विश्व कप में 15 खिलाड़ी ही जाएंगे।

Advertisement

यह होगी टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (राहुल के बैकअप के रूप में)।

Advertisement
Advertisement