For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

आरसीबी पर केकेआर की रोमांचक जीत

07:06 AM Apr 22, 2024 IST
आरसीबी पर केकेआर की रोमांचक जीत
कोलकाता नाइट राइडर्स के हर्षित राणा रविवार को कोलकाता में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली का विकेट लेने के बाद साथी खिलाड़ी फिल साॅल्ट संग खुशी मनाते हुए। -प्रेट्र
Advertisement

कोलकाता, 21 अप्रैल (एजेंसी)
फिल सॉल्ट और कप्तान श्रेयस अय्यर की शानदार बल्लेबाजी के बाद आंद्रे रसेल (25 रन देकर तीन विकेट) की अगुवाई में दबाव में गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में रविवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को एक रन से शिकस्त दी। सॉल्ट ने 14 गेंद में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 48 रन बनाये तो वहीं अय्यर ने 36 गेंद में 50 रन की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया जिससे केकेआर ने सात विकेट पर 222 रन बनाये।
आरसीबी की पारी मैच के आखिरी गेंद पर 221 रन पर सिमट गयी। विल जैक्स (32 गेंद में 55 रन) और रजत पाटीदार (23 गेंद में 52 रन) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 48 गेंद में 102 रन की साझेदारी के दम पर आरसीबी ने पलटवार किया था लेकिन टीम ने 12वें और 13वें ओवर के अंदर चार विकेट गंवा दिये। आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए दो विकेट रहते 21 रन की जरूरत थी और कर्ण शर्मा ने मिचेल स्टार्क की शुरुआती चार गेंद पर तीन छक्के लगाकर रोमांच बढ़ा दिया। वह पांचवीं गेंद पर गेंदबाज को कैच देकर आउट हुए और आखिरी गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन दूसरा रन चुराने की कोशिश में रन आउट हो गये जिससे टीम लक्ष्य के करीब पहुंच कर चूक गयी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×