रामपुर बुशहर में डेंगू के चलते कीवी और नारियल हुए महंगे!
रामपुर बुशहर, 29 सितंबर (हप्र)
रामपुर बुशहर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मौजूदा समय में स्वास्थ्य विभाग के पास डेंगू के मरीजों के संख्या 400 पार पहुंच गई है। विभाग का कहना है कि मुख्य बाजार रामपुर बुशहर में तो डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन रामपुर बुशहर के साथ लगते कुल्लू ज़िला के ब्रौ और जगातखाना क्षेत्र में मरीजों की संख्या में काफ़ी इजाफा हुआ है। वहीं, रामपुर बुशहर में जब से डेंगू फैला है तबसे कीवी और नारियल के दाम आसमान छू रहे हैं। जो कीवी आम दिनों में 80 से 100 रुपए प्रति किलो बिक रही थी वह आज कल 400 रुपए प्रति किलो बिक रही है। वहीं पानी वाला नारियल आम दिनों में 40 से 60 रुपए का बिकता था जो अब 100 रुपए से अधिक बिक रहा है। जो भी व्यक्ति डेंगू से पीड़ित होता है उसे डॉक्टर भी इन दोनों चीजों के सेवन की सलाह दे रहे हैं। इसके चलते फल सब्जी विक्रेता आपदा में अवसर तलाश रहे हैं जिस पर न तो फूड निरीक्षक का कोई चेक है और न ही प्रशासन इस और कोई ध्यान दे रहा है। खाद्य निरीक्षक राम सिंह कटोच ने बताया कि कीवी और नारियल के रेट में काफी इजाफा देखा जा रहा है, इनका नीचे फल मंडियों से आ रहे रेट के साथ मिलान किया जाएगा।