For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमेठी में जीते किशोरी लाल, मालेरकोटला में भी जश्न

07:31 AM Jun 05, 2024 IST
अमेठी में जीते किशोरी लाल  मालेरकोटला में भी जश्न
Advertisement

गुरतेज सिंह प्यासा
संगरूर 4 जून
उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा की जीत का जश्न पंजाब के मालेरकोटला में भी मनाया गया। मालेरकोटला के बाशिंदे इस बात से खुश हैं कि यहां के एक बेकरी मालिक के बेटे ने भाजपा की सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को हराकर इतिहास रचा है। मंगलवार को मतगणना के दौरान मालेरकोटला में किशोरी लाल के दोस्त, सहपाठी व रिश्तेदार फतेहगढ़ साहिब और संगरूर संसदीय क्षेत्र के नतीजों के साथ-साथ अमेठी के चुनाव परिणाम भी बार-बार देखते रहे।
किशोरी लाल शर्मा का जन्म और पालन-पोषण शहर के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ, जो ‘शर्मा बेकरी’ चलाता था। इस बेकरी को अब उनके भाई चलाते हैं।
जिला औद्योगिक चैंबर मालेरकोटला के अध्यक्ष किटी चोपड़ा ने कहा कि किशोरी लाल बचपन से ही कड़ी मेहनत करते रहे हैं। चोपड़ा ने कहा, ‘हम करीब नौ साल एसडीपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक साथ पढ़े, जिसके बाद उनके माता-पिता लुधियाना चले गए। वह स्कूल के बाद बेकरी पर पिता का हाथ भी बटाते थे।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement