For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अटेली-कला उत्सव में किशन के भित्ति चित्रों की प्रंशसा

10:19 AM Dec 03, 2024 IST
अटेली कला उत्सव में किशन के भित्ति चित्रों की प्रंशसा
Advertisement

मंडी अटेली, 2 दिसंबर (निस)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दौंगड़ा अहीर का छात्र ने यमुनानगर में आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव-24 में लगाई गई प्रदर्शनी में मेधावी छात्र किशन के भीत्ति चित्र में सराहनीय प्रदर्शन किया है। इस पर शिक्षा मंत्री माननीय महिपाल सिंह ढांडा ने बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। स्कूल के प्राचार्य ने अमर सिंह निमहोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे विद्यालय की तीन इवेंटस् में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं क्रमश: सोलो डांस में छात्रा कशिश, रागिनी में इमरान और भित्ति चित्र में किशन ने दिनांक 30 नवंबर से 2 दिसंबर 24 तक यमुनानगर के दिल्ली पब्लिक स्कूल, भंबोली में आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसका सारा श्रेय प्रवक्ता नीरज शर्मा, एनसीसी कमांडर कैलाश देवी, विज्ञान अध्यापिका मधु मरोडिय़ा, कला अध्यापक रामगोपाल, रेणु यादव, ग्राम सरपंच सुनीता यादव, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ विश्वेश्वर कौशिक, बीआरसी दिलबाग सिंह, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी विरेन्द्र सिंह यादव, एसएमसी प्रधान रामानंद, भाजपा के वरिष्ठ नेता मामन प्रधान, पंचायत समिति चैयरमेन प्रतिनिधि राजकुमार यादव, पहलवान करण सिंह, डॉ संजय शर्मा, महाशय भरत सिंह, विक्रम सिंह, हजारी लाल आदि गणमान्य जनों विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। विद्यालय के प्राचार्य अमर सिंह निमहोरिया ने विद्यालय के गौरव बढ़ाने वाले विद्यार्थियों व समस्त स्टॉफ को बधाई देते हुए कहा कि वह आशा करता करता है कि हमारे स्कूल के विद्यार्थी भविष्य में इसी प्रकार हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement