For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

किशनपुरा फॉयल पेपर प्रिंट कंपनी आग लगने से हुई खाक

07:29 AM Jun 10, 2024 IST
किशनपुरा फॉयल पेपर प्रिंट कंपनी आग लगने से हुई खाक
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के किशनपुरा फॉयल पेपर प्रिंट उद्योग में लगी आग पर काबू पाते फायर ब्रिगेड के कर्मचारी। -निस
Advertisement

बीबीएन, 9 जून (निस)
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के किशनपुरा स्थित एक फॉयल पेपर प्रिंट उद्योग में आग लगने से राख हो गया। घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नही हुआ। सूचना मिलते ही फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार देर रात करीब साढ़े तीन बजे अरिहंत पैक वेल उद्योग में आग लग गई। आग कुछ ही समय में भयानक रूप से फैल गई और दो मंजिला कंपनी जलकर राख हो गई। कंपनी में करोड़ों रुपये की मशीनें व कच्चा माल पूरी तरह से जल गया। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नही लग पाया है। देर रात बद्दी फायर स्टेशन पर सूचना आई कि उद्योग में आग लगी है। सूचना मिलते ही लीडिंग फायर मैन मस्तराम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर पानी डाल कर बुझाने का प्रयास किया गया। आग पर काबू पाने के लिए 3 फायर हाईड्रेंट बद्दी से 2 नालागढ़ से ओर एक निजी उद्योग के फायर हाईड्रेंट की मदद ली गई। करीबन पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से उद्योग की मशीनरी और कच्चा व तैयार माल जल गया। फायर ब्रिगेड ने साथ लगते उद्योगों को सुरक्षित बचा लिया गया। बद्दी फायर स्टेशन के लीडिंग फायरमैन मस्तराम ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। उद्योग में रखी करोड़ों रुपये की मशीनरी व सामान जलकर राख हो गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×