किशनगढ़ की पाइप लाइन को करवाया शुरू
शाहाबाद मारकंडा, 1 जनवरी (निस)
नगराधीश डाॅ. रमन गुप्ता ने कहा कि समाधान शिविर लोगों के लिए लगातार वरदान साबित हो रहे हैं। शिविर में गांव किशनगढ़ की पीने के पानी के सप्लाई को लेकर शिकायत मिली थी।
इस शिकायत का समाधान करने के लिए मौके पर टीम पहुंची और गांव में पीने के पानी की पाइप लाइन को तुरंत शुरू करवाया गया। इस कार्रवाई पर गांव निवासी बलविन्द्र सिंह ने प्रशासन का आभार भी प्रकट किया है। नगराधीश डाॅ. रमन गुप्ता ने कहा कि समाधान शिविर में गांव किशनगढ़ निवासी बलविन्द्र सिंह ने शिकायत दी थी कि गांव के लोग उनके पीने के पानी की पाइप लाइन को काट देते है, जिसके कारण उनके घर पर पीने का पानी नहीं आ रहा था।
इस समस्या को लेकर गांव के सरपंच से भी गुहार लगाई थी, लेकिन समाधान नहीं हो पाया था। इसलिए बलविन्द्र सिंह ने अपनी समस्या का समाधान करने के लिए अपनी शिकायत समाधान शिविर में रखी थी। उन्होंने कहा कि इस शिकायत के आधार पर शाहाबाद के बीडीपीओ नरेन्द्र ढुल और उनकी टीम ने गांव किशनगढ़ में पहुंच कर मौके का जायजा लिया और मौके पर ही पीने के पाइप लाइन को शुरू करवाया गया।