मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

किसान यूनियन का फैसला, भाजपा-जजपा नेताओं से करेंगे सवाल

10:50 AM May 06, 2024 IST
Advertisement

जींद, 5 मई (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता लोकसभा चुनावों में भाजपा-जजपा प्रत्याशियों से किसानों पर पुलिस फायरिंग, यूपी के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री के बेटे अजय मिश्रा द्वारा किसानों को अपनी गाड़ी से रौंदने और एमएसपी पर फसलों की खरीद की गारंटी के कानून जैसे मुद्दों पर सवाल करेंगे।
जो प्रत्याशी या नेता इन सवालों से भागेंगे, उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से काले झंडे दिखाकर उनका विरोध करेंगे। यह फैसला रविवार को जींद में भारतीय किसान यूनियन की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान बारु राम ने की। इसमें राष्ट्रीय महासचिव रामफल कंडेला, जिला प्रवक्ता रामराजी ढुल, छज्जू राम कंडेला आदि विशेष रूप से शामिल हुए। रामफल कंडेला ने कहा कि जजपा और भाजपा ने मोदी सरकार के कृषि कानूनों का समर्थन कर इन्हें लागू किया।
जब किसान संगठनों ने मजदूरों के साथ इन कृषि कानूनों के विरोध में शांतिपूर्ण आंदोलन किया, तब किसानों पर पुलिस से गोली और लाठी चलवाई। अब लोकसभा चुनावों में इन मुद्दों पर भाजपा और जजपा प्रत्याशियों और नेताओं से गांवों में उनके वोट मांगने के लिए आने पर सवाल पूछे जाएंगे। किसान संगठनों के अनुसार भाजपा-जजपा उम्मीदों को पूरा करने में विफल रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement