मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसान यूनियन ने सांसद सतपाल ब्रह्मचारी को सौंपा ज्ञापन

09:06 AM Jul 08, 2024 IST

जींद, 7 जुलाई (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन ने रविवार को मांगों को लेकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामफल कंडेला के नेतृत्व में सांसद सतपाल ब्रह्मचारी को ज्ञापन सौंपा। सांसद ने भाकियू प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों व समस्याओं को सांसद में जोर-शोर से उठाया जाएगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामफल कंडेला, जिला प्रधान बारूराम, प्रवक्ता रामराजी पोंकरीखेड़ी, बिंद्र नंबरदार, रामफल ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ एवं एमएसपी गारंटी कानून बनवाने के लिए 2020-21 में किसानों ने दिल्ली के बार्डर पर 378 दिनों तक ऐतिहासिक आंदोलन लड़ा था। उस समय केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून वापस लिए थे एवं एमएसपी गारंटी कानून बनाने के लिए एक कमेटी के गठन का ऐलान किया था। इसके बाद एक-एक दिन के लिए कई सांकेतिक कायक्रमों के माध्यम से सरकार का ध्यान एमएसपी गारंटी कानून बनाने की तरफ आकर्षित करना चाहा, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने मांग की कि देश के किसानों के लिए सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाया जाए।

Advertisement

Advertisement