किसान सभा 10 को करेगी प्रदर्शन
रोहतक, 4 अगस्त (हप्र)
हाल की बारिश से बर्बाद फसलों के मुआवजे, रोहतक जिले को बाढ़ जिला घोषित करने, पानी की निकासी के कार्य को तेज करने, म्हारा गांव की तरफ से ड्रेन नंबर 8 के पानी को दूसरी तरफ डालने आदि समस्याओं को लेकर शुक्रवार को किसान सभा रोहतक की बैठक स्थानीय जाट भवन में हुई। बैठक में सरकार व प्रशासन पर खेतों से पानी निकासी, मुआवजे आदि मुद्दों को लेकर बनी हुई उदासीनता के खिलाफ किसानों के लंबित मुद्दों पर 10 अगस्त को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान प्रीत सिंह और बलबीर गिरावड़ ने संयुक्त तौर पर की। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में किसान सभा के जिला सचिव बलवान सिंह ने बताया कि 25 जुलाई और उससे पहले रोहतक जिला में आई भारी बारिश के चलते 50 से ज्यादा गावों की हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है अब भी जलभराव की स्थिति है।