For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

26 की संयुक्त मोर्चा ट्रैक्टर परेड में शामिल होगी किसान सभा

06:18 AM Jan 21, 2025 IST
26 की संयुक्त मोर्चा ट्रैक्टर परेड में शामिल होगी किसान सभा
Advertisement

फतेहाबाद (हप्र) : संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 26 जनवरी को देशभर में जिला व तहसील स्तर पर ट्रैक्टर परेड करने का फैसला लिया गया है। इसी के मद्देनजर फतेहाबाद जिले के सभी तहसीलों में ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल परेड की जाएगी। किसान सभा, सीटू व खेत-मजदूर यूनियन की संयुक्त मीटिंग में यह फैसला किया गया कि एसकेएम की इस परेड में पूरे जोर-शोर से शिरकत की जाएगी। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगतार सिंह ने बताया कि पूरे जिले भर के तमाम किसान मजदूर संगठन, ट्रेड यूनियनें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली इस परेड में अपने ट्रैक्टरों, मोटरसाइकिलों, गाड़ी, स्कूटी, आदि वाहनों के साथ शामिल होंगे। यह ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल परेड जिले की सभी तहसीलों रतिया, भट्टू, भूना, जाखल, कुलां, टोहाना, फतेहाबाद में किसानों मजदूरों के द्वारा निकाली जाएगी। किसान सभा के जिला प्रधान विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि उनकी मांग है कि पिछले 50 दिनों से भी अधिक समय से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से केंद्र सरकार बातचीत करे। खेत मजदूर यूनियन के नेता रामकुमार बहबलपुरिया ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के द्वारा गरीब लोगों को मिलने वाला सस्ता अनाज राशन डिपो के माध्यम से तभी मुहैया हो पता है जब सरकारी गोदामों में भंडारण व्यवस्था है।
यदि सरकार सभी सरकारी मंडियों का निजीकरण कर देती है तो देश का सारा अनाज प्राइवेट मंडियों के माध्यम से प्राइवेट कंपनियों के गोदाम में जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement