For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बजट के विरोध में किसान सभा ने किया प्रदर्शन

09:56 AM Feb 02, 2025 IST
बजट के विरोध में किसान सभा ने किया प्रदर्शन
हिसार में शनिवार को बजट के विरोध में किसान चौक पर प्रदर्शन करते किसान नेता। -हप्र
Advertisement

हिसार, 1 फरवरी (हप्र)
अखिल भारतीय किसान सभा की जिला इकाई ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज संसद में पेश किये गये बजट को किसान व मजदूर विरोधी बजट बताया है। बजट के विरोध में किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार के नेतृत्व में किसान चौक पर एकत्र हुए किसानों ने प्रदर्शन किया।
किसान नेताओं ने नारेबाजी कर बजट की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि बजट में किसानों व मजदूरों के हितों में कोई कदम नहीं उठाया गया है। किसानों को खाद, बीज, स्प्रे, कृषि औजारों पर किसी प्रकार की छूट या कर माफी नहीं है। इसके अतिरिक्त नकली बीज व दवाईयां पर कोई अंकुश नहीं लगाया गया। सरकारी क्षेत्र में बीज, खाद व दवाइयों का कोई प्रबंध नहीं है। ये सभी उपरोक्त चीजों को निजी हाथों में देने का सरकार का प्रयास है।
तहसील सचिव रमेश मिरकां ने कहा कि सरकार ने लगभग 500 उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ किये हैं जबकि किसान व मजदूर का एक रुपया तक माफ नहीं किया। मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी के दिन कम किये हैं इसीलिये यह बजट पूर्ण रुप से किसान व मजदूर विरोधी है। जिला सचिव सतबीर धायल ने प्रदर्शन का संचालन करते हुए कहा कि हर घंटे में तीन किसान कर्ज से दबकर आत्महत्या कर रहे हैं। किसानों के कर्ज माफी से सम्बंधित इस बजट में कुछ नहीं है। प्रदर्शन से पूर्व बजट पर हुई चर्चा को लेकर हुई बैठक में किसान नेत्री कमला देवी, सूबेसिंह बूरा, अभय फौजी, नरेन्द्र लाडवा, वजीर पूनिया, सतपाल, रोशनलाल, सतपाल श्योराण, रघुवीर पूनिया, सोनू नवदीप कॉलोनी, रघुवीर मलापुर आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement