23 को सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करेगा किसान मोर्चा
नरवाना (निस)
संयुक्त किसान मोर्चा ने भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा द्वारा किसान आंदोलन पर की गई टिप्पणी पर सांसद से माफी मांगने की मांग की है अन्यथा किसान उनके विरोध में आन्दोलन करेंगे। एसकेएम ने हरियाणा केंद्र सरकार से किसान संगठनों से अविलम्ब चर्चा की मांग भी की। संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा ने स्मार्ट मीटर योजना वापिस लेने, किसान आंदोलन, पराली और चुनावों के दौरान किसानों पर दर्ज किए मुकदमे रद्द करने, नीलम आजाद समेत अन्य प्रदर्शनकारियों के दमन रोकने की मांग भी दोहराई व आगामी 5 जनवरी को नरवाना में बिजली कानून और नयी कृषि व्यापार नीति पर राज्य स्तरीय कन्वेंशन करने की घोषणा की। आज संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा की मीटिंग रतन मान, चौ. जोगेंदर नैन, रणबीर मलिक की संयुक्त अध्यक्षता में नरवाना चौधरी घासी राम नैन किसान विश्राम गृह में हुई मीटिंग में किसान आंदोलन के आगामी अभियान और आंदोलन की योजना बनाई है। किसान नेताओं ने कहा कि किसान मोर्चा 23 दिसंबर को सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करेगा। इस मौके पर बैठक में मोर्चा के दर्जन भर घटक संगठनों के पदाधिकारी बलबीर सिंह, मास्टर कंवरजीत सिंह, डॉ. सुखदेव जम्मू, हरजिंदर सिंह, सुखविंदर औलख, विकास सीसर, राजकुमार, सुखविंदर समेत अन्य शामिल रहे।