मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एमएचयू में 3 करोड़ से बना किसान छात्रावास

06:27 AM Dec 13, 2024 IST

करनाल, 12 दिसंबर (हप्र)
महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय (एमएचयू) में बृहस्पितवार को एमएचयू की इंजीनियरिंग विंग द्वारा 3 करोड़ रुपए की लागत से बने किसान छात्रावास का कुलपति डॉ. सुरेश मल्होत्रा ने उद्घाटन किया।
कुलपति डॉ. सुरेश मल्होत्रा ने इंजीनिरिंग विंग के ईओ एवं रजिस्ट्रार सुरेश सैनी ओर उनकी टीम का सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने तय समय में बेहतरीन सुविधाओं से लैस किसान छात्रावास का निर्माण करवाया हैं, जो सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि इसमें प्रदेशभर के किसान ठहर सकेंगे। उन्होंने कहा कि एमएचयू लगातार प्रयास कर रहा है कि किसानों को उन्न्त किस्मों का बीज साथ ही विश्व स्तरीय तकनीके उपलब्ध हो। इसके लिए एमएचयू के वैज्ञानिक लगातार काम कर रहे हैं, रिसर्च जारी हैं, एजुकेशन के क्षेत्र में बेहतरीन बागवान तैयार किए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रचार प्रसार काम तेजी से चल रहा हैं। उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करनाल में एमएचयू के मैन कैपस का शिलान्यास किया। जो एमएचयू ओर प्रदेश के लिए बहुत बड़ी सौगात हैं। एमएचयू प्रदेश की पहली ओर देश की सातवीं उद्यान यूनिवर्सिटी हैं।

Advertisement

Advertisement