For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Video: यूपी के बिजनौर में दो हिस्सों में बंटी किसान एक्सप्रेस, एक किलोमीटर के बाद चला पता

10:11 AM Aug 25, 2024 IST
video  यूपी के बिजनौर में दो हिस्सों में बंटी किसान एक्सप्रेस  एक किलोमीटर के बाद चला पता
किसान एक्सप्रेस के डिब्बे जो इंजन से अलग हुए। वीडियो ग्रैब
Advertisement

बिजनौर, 25 अगस्त (एजेंसी/ट्रिन्यू)

Advertisement

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रविवार तड़के बड़ा रेल हादसा होते-होते टला। बिजनौर जिले में रविवार को धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस (Kisan Express) की कुछ बोगियां इंजन से अलग हो गईं और पीछे रह गईं।


अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धर्म सिंह मार्छाल ने पत्रकारों को बताया, 'सुबह करीब चार बजे कुछ तकनीकी समस्या के कारण धनबाद जा रही ट्रेन की कुछ बोगियां इंजन और अन्य बोगियों से अलग हो गईं।'

Advertisement

उन्होंने बताया कि ट्रेन को स्योहारा रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। अधिकारी ने बताया कि किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने कहा, 'रेलवे अधिकारी मौके पर हैं और ट्रेन जल्द ही अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी।'

बताया जा रहा है कि ट्रेन के इंजन के साथ 8 बोगियां आगे चली गईं, जबकि 13 डिब्बे पीछे छूट गए थे। इसका पता ड्राइवर को एक किलोमीटर आगे जाने के बाद लगा। गार्ड की सूचना पर ड्राइवर ने ट्रेन रोकी। फिर रिवर्स लाकर पीछे छूटी बोगियों को जोड़ा गया।

Advertisement
Tags :
Advertisement