सीआरएसयू में किसान छात्र एकता संगठन ने किया प्रदर्शन
जींद (जुलाना), 9 अप्रैल (हप्र)
किसान छात्र एकता संगठन द्वारा बुधवार को सीआरएसयू प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने इंटरनल मार्क्स में की जा रही कथित मनमानी, नामांकन में भेदभाव, और परीक्षा परिणामों में की गई गड़बड़ियों के खिलाफ विरोध स्वरूप रिजल्ट की प्रतियां जलाकर अपना आक्रोश जाहिर किया। संगठन के उप प्रधान अभिषेक जुलाना ने कहा कि एक सोची-समझी नीति के तहत ग्रामीण पृष्ठभूमि और मेहनतकश तबके के छात्रों को लगातार शैक्षणिक प्रक्रिया से बाहर करने की कोशिश की जा रही है। इंटरनल मार्क्स में शिक्षकों द्वारा व्यक्तिगत पसंद-नापसंद के आधार पर अंक देना, छात्रों के नाम काटना और बिना स्पष्ट कारण के रिजल्ट रोक देना,यह सब छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है। उनकी मांग है कि इंटरनल मार्क्स की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और मूल्यांकन प्रक्रिया सार्वजनिक की जाए। संगठन के युवा अध्यक्ष नवरत्न माथुर ने कहा कि जब तक छात्रों के साथ न्याय नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।