मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फर्राटा रेस में कीर्ति, उदित ने जीता गोल्ड

06:58 AM Oct 08, 2023 IST

अम्बाला, 7 अक्तूबर (हप्र)
खेलो निसा-2023 प्रतियोगिता के दूसरे चरण में सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल में आज एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई। इसमें गर्ल्स 100 मीटर में अंडर-14 रेस में फरुखा खालसा की कीर्ति ने गोल्ड मेडल जीत लिया।
वहीं अंडर-18 वर्ग की 100 मीटर रेस का गोल्ड शेमफोर्ड स्कूल की अशंलिका ने जीता। अंडर-18 की 400 मीटर रेस में एलएमजेपी की रिशिका को स्वर्ण, अंडर-18 की 400 मीटर रिले रेस मे मिकी मॉडल स्कूल की नताशा, अंडर-18 लांग जंप में मिकी मॉडल की प्रिंसी, अंडर-18 गर्ल्स शार्ट पुट में मिकी मॉडल की कोमल, अंडर-14 की 200 मीटर रेस सिग्नस स्कूल की आंचल, 400 मीटर रेस में मिकी मॉडल की राम्या, 400 मीटर रिले रेस में फरुखा खालसा की कीर्ति, लांग जंप में एसवीएन स्कूल की तनिषा और शाट पुट में ओपीएस की माधवी पहले स्थान पर रहीं। लड़कों के अंडर-14 वर्ग में 100 मीटर रेस के विजेता एंजल पब्लिक स्कूल के उदित रहे। वहीं 200 मीटर रेस में एसएस लिटिल एंजल स्कूल के साहिल विजेता रहे। 400 मीटर रेस के विजेता फरुखा खालसा स्कूल के रॉबिन रहे। 400 मीटर रिले रेस के विजेता फरुखा खालसा स्कूल के आर्यन, मोहित, हरजिंदर और रोबिन की टीम रही।

Advertisement

Advertisement