विधानसभा कमेटियों से किरण, कुलदीप व सोमबीर की छुट्टी
चंडीगढ़, 19 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कांग्रेस के 2 विधायकों की विधानसभा कमेटियों से छुट्टी कर दी है। दोनों विधायक कमेटियों के प्रति गंभीर नहीं थे। कांग्रेस के विधायकों द्वारा विधानसभा में बनाई गई कमेटियों में सक्रिय भूमिका नहीं निभाने का मुद्दा बजट सत्र में भी उठा था। भाजपा के एक विधायक ने तो सदन के भीतर ही किरण चौधरी द्वारा बैठकों में शामिल नहीं होने का मुद्दा उठाया था। इस पर किरण ने निजी व्यस्तता का हवाला देकर मामला टाल दिया था। अब मानसून सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा स्पीकर ने बृहस्पतिवार को अहम कार्रवाई करते हुए कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई, पूर्व मंत्री किरण चौधरी तथा दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान को विधानसभा की प्रीवलेज कमेटी से बाहर कर दिया है। सोमबीर सांगवान ने वर्ष 2019 में निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद भाजपा को समर्थन दिया था। कृषि कानूनों के लागू होने के बाद सांगवान ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। अब उनकी विधानसभा की प्रीवलेज कमेटी से भी छुट्टी हो गई है। स्पीकर ने कमेटी में अब कांग्रेस विधायक शमशेर गोगी को सदस्य नियुक्त किया है। कुलदीप बिश्नोई काे विधानसभा कि स्थानीय निकाय व पंचायतीराज कमेटी के सदस्य पद से भी हटा दिया है। कुलदीप ने खुद 3 अगस्त को स्पीकर को पत्र लिखकर इस कमेटी से बाहर होने का आग्रह किया था। अब इस कमेटी में विधायक नरेंद्र गुप्ता को शामिल किया गया है।