For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्पोर्ट्स ट्रॉमा सेंटर की मांग उठाना किरण चौधरी की भिवानी के समुचित विकास की सोच : जयसिंह वाल्मीकि

08:35 AM Feb 25, 2025 IST
स्पोर्ट्स ट्रॉमा सेंटर की मांग उठाना किरण चौधरी की भिवानी के समुचित विकास की सोच   जयसिंह वाल्मीकि
Advertisement

भिवानी, 24 फरवरी (हप्र)
वरिष्ठ भाजपा नेता जयसिंह वाल्मीकि ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी व सिंचाई एवं जल संसाधन और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी प्रदेश के समुचित एवं चौतरफा विकास के लिए गंभीरता से कार्य कर रहे है, जिसका उदाहरण राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को पत्र लिखकर भिवानी में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में स्पोर्ट्स ट्रॉमा सेंटर की स्थापना करने की मांग करके एक बार फिर से दिया है।
जयसिंह वाल्मीकि ने कहा कि राज्यसभा सांसद किरण चौधरी का यह कदम भिवानी के समुचित विकास की सोच को दर्शाता है, जिसके लिए वे आभार की पात्र हैं।
जयसिंह वाल्मीकि ने कहा कि भिवानी में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद वहां पर स्पोर्ट्स ट्रॉमा सेंटर का महत्व और अधिक बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि सही समय पर उपचार न मिलने से खिलाड़ी का करियर खतरे में पड़ सकता है। ऐसे में स्पोर्ट्स ट्रॉमा सेंटर इस जोखिम को कम करता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement