अभी किरण चौधरी से नहीं दिलवाया जाएगा इस्तीफा
दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 20 जून
भाजपा की हो चुकीं कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने अभी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है। नियमों के मुताबिक दूसरी पार्टी में जाने पर इस्तीफा देना अनिवार्य है। माना जा रहा है कि भाजपा ने प्लानिंग के तहत किरण को इस्तीफा देने से रोका है।
उधर, विधानसभा में कांग्रेस के उपनेता व नूंह से विधायक आफताब अहमद और चीफ व्हिप रोहतक से विधायक भारत भूषण बतरा की ओर से स्पीकर ज्ञानचंद को बुधवार को ही शिकायत दी जा चुकी है। इससे पहले जजपा के दो विधायकों नरवाना से रामनिवास सुरजाखेड़ा व बरवाला से जोगीराम सिहाग की सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर भी स्पीकर को शिकायत की गयी है।
विधानसभा सचिवालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार, तीनों ही विधायकों के खिलाफ आई शिकायतों पर अभी कार्रवाई के आसार नहीं हैं। जजपा के दोनों विधायकों से जुड़ी शिकायतों पर स्पीकर कानूनी राय ले रहे हैं। माना जा रहा है कि अब किरण चौधरी मामले पर भी वह विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करेंगे। किरण चौधरी, उनकी बेटी श्रुति ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी और बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। दरअसल, हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव होना है। माना जा रहा है कि राज्यसभा का उपचुनाव होने तक किरण से इस्तीफा नहीं दिलवाया जाएगा।
जजपा विधायकों पर ये आरोप
जजपा के दो विधायकों रामनिवास सुरजाखेड़ा व जोगीराम सिहाग पर आरोप है कि उन्होंने दल-बदल कानून का उल्लंघन किया है। जजपा के सिम्बल पर चुनाव जीतने वाले इन विधायकों ने लोकसभा चुनाव के दौरान न केवल भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया, बल्कि भाजपा के मंच भी शेयर किए। जजपा ने दोनों विधायकों के खिलाफ की गई शिकायत से जुड़े सबूत भी स्पीकर को सौंपे हुए हैं।
'' किरण चौधरी ने दल-बदल कानून का उल्लंघन किया है। उन्हें विधायक पद लिए अयोग्य घोषित करना चाहिए। स्पीकर को शिकायत दी गई है। हम स्पीकर के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। ''
- आफताब अहमद, कांग्रेस विधायक दल के उपनेता
''जोगीराम सिहाग और रामनिवास सुरजाखेड़ा के खिलाफ पिछले महीने स्पीकर को लिखित में शिकायत की थी। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। हम बात करेंगे। कोई पॉजिटिव रिस्पांस नहीं मिला तो हाईकोर्ट जाएंगे। '' - रणधीर सिंह, जजपा के कार्यालय सचिव
'' किरण चौधरी का इस्तीफा अभी तक नहीं आया है। कांग्रेस विधायकों की ओर से शिकायत भेजी गई है। जजपा के भी दो विधायकों के खिलाफ शिकायत आई है। शिकायतों का अध्ययन करवा रहे हैं। इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। '' - ज्ञानचंद गुप्ता, स्पीकर