मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

किरण चौधरी ने लोकसभा चुनावों के लिए बनायी रणनीति

08:37 AM Jul 11, 2023 IST
धन्नौदा की धर्मशाला में साेमवार को पूर्व मंत्री किरण चौधरी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए।
Advertisement

मंडी अटेली, 10 जुलाई (निस)
पूर्व केबिनेट मंत्री व कांग्रेस की पूर्व सीएलपी नेता किरण चौधरी ने जिले में दूसरे दिन सोमवार को कस्बे व धन्नौदा में अपने समर्थकों के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा के चुनावों के लिए रणनीति बनायी। पूर्व मंत्री का उनके कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कांग्रेस के प्रति बढ़ते रुझान के चलते अनेक नेताओं ने पूर्व मंत्री के साथ कांग्रेस में विश्वास जताया। डॉ. विकास यादव व गांव के सरपंच रिंकू यादव उनके समर्थकों ने अपने नेताओं का स्वागत कर साथ व सहयोग देना का भरोसा दिया। अटेली व इसके आस-पास में विभिन्न कार्यक्रमों में मंच संचालन करने वाले विजयपाल रोहिल्ला ने यहां भी संचालन किया। धन्नौदा की चौपाल में ग्रामीणो को संबोधित करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने नफरत के बाजार में देश का प्रवेश करने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से सरकार बनने पर हर साल 2 करोड़ रोजगार व हरेक व्यक्ति के खाते में 10 लाख रुपए देने का वायदा किया था लेकिन 9 साल बीत जाने के बाद वे देश भर में केवल 70 हजार नियुक्ति ही कर पाये है। भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद के समय श्रुति चौधरी ने इस इलाके के हकों को लेकर हर मुमकिन प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि वे पूर्व सीएम व विकास पुरुष चौधरी बंसीलाल व स्व. चौधरी सुरेंद्र सिंह की विकास की सोच आगे बढ़ाने के लिए राजनीति में हैं और वो इलाके के लोगों की दुख तकलीफ से भली भांति वाकिफ हैं। इसलिए जब भी उन्हें मौका मिला उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने का काम किया। वर्तमान सांसद को अपने क्षेत्र की जनता से कोई सरोकार नहीं है। इस अवसर डॉ. विकास यादव, एडवोकेट हरजीत यादव, राजाराम गोलवा, देवेंद्र हुडिना, सुंदरलाल मुंडियाखेड़ा, लीलाराम सहाब, सौदागर रमेश, इंद्रपाल, हरमेश गढ़ी, कैलाश सोनी, मनोज कुंजपुरा, गुलजारी पंच, तेजपाल, विक्रम, रविंद्र पहलवान समेत अनेक सरपंच, पूर्व सरपंच, नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
चुनावोंचौधरीबनायीरणनीतिलोकसभा
Advertisement