किन्नौर: बोलेरो खाई में गिरी, एक की मौत, दो घायल
रामपुर बुशहर, 25 नवंबर (हप्र)
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बोलेरो कैंपर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना निचार खंड के चौरा-घरशु मार्ग पर हुई, जब बोलेरो कैंपर चौरा से घरशु की ओर सामान लेकर जा रही थी। छोटा कंबा नामक स्थान पर गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में मृतक की पहचान संजीव कुमार (पुत्र प्रकाश चंद निवासी गांव घरशु) के रूप में हुई है। वहीं, घायल व्यक्तियों में अभिषेक (निवासी नाथपा, जिला किन्नौर) और रमेश (निवासी कुल्लू) शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत बोलेरो से बाहर निकालकर रामपुर बुशहर के खनेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बताया गया है कि गाड़ी अनियंत्रित होने के कारण यह दुर्घटना हुई। इस हादसे ने मृतक संजीव कुमार के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। स्थानीय लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं और सड़क सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर चिंता जता रहे हैं।