किन्नौर हादसा : मलबे में मिले 2 और शव, मरने वालों की संख्या 25 पहुंची
ज्ञान ठाकुर/निसशिमला, 16 अगस्त
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर के निगुलसरी में राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर 12 अगस्त को हुए भूस्खलन में मलबे से शवों का निकलना आज पांचवें दिन भी जारी रहा। घटनास्थल से आज खोज अभियान के दौरान 2 और शव बरामद हुए हैं। इनमें से एक शव मिट्टी के नीचे दबा हुआ था जबकि दूसरा शव ढांक में फंसा हुआ था। किन्नौर के उपायुक्त आबिद हुसैन शादिक ने खोज अभियान के दौरान आज दो शव मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस घटना में अंतिम शव मिलने तक खोज अभियान जारी रहेगा। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस हादसे में अभी तीन और लोग लापता हैं जबकि 13 लोगों को इस हादसे में बचा लिया गया था। निगुलसरी भूस्खलन हादसे में अब तक 25 शव बरामद किए जा चुके हैं। शवों को ढूंढने के लिए मानव और मशीनों के अलावा खोजी कुत्तों का भी सहारा लिया जा रहा है।
इस बीच आज स्थानीय विधायक जगत सिंह नेगी के दिशा-निर्देश पर सर्च अभियान में लगे एनडीआरएफ, एफडीआरएफ, आईटीबीपी , सेना और अन्य एजेंसियों के लोग रस्से के सहारे निगुलसरी की ढांक में उतरे और इस दौरान खोजी दल को एक शव ढांक से बरामद करने में सफलता मिली। इस बीच किन्नौर में ही निचार विकास खंड के तहत चौड़ा नामक स्थान पर हुए भूस्खलन से एनएच-5 कई घंटे बंद रहा। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार के जान या माल के नुकसान की सूचना नहीं है।