खेलकूद में किंडरगार्टन के बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
अंबाला शहर (हप्र)
एसए जैन विजय वल्लभ पब्लिक स्कूल में बुधवार को किंडरगार्टन के बच्चों के लिए तीन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रबंधक समिति के प्रधान संदीप जैन, सचिव रविकांत जैन और हितेश जैन ने मशाल देकर व गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में नर्सरी के बच्चों के लिए राकेट रेस, टैडी रेस, बैलेंसिंग दी बाल रेस और एलकेजी के बच्चों के लिए बटरफ्लाई रेस, फ्राग रेस, सनफ्लावर रेस, आइसक्रीम रेस तथा यूकेजी के बच्चों के लिए बन्नी एवं कैरेट रेस, लैमन रेस, सेव दी वाटर रेस का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य यह है कि विद्यालय में ही प्रारंभिक कक्षाओं के छात्रों को खेलों का अच्छा अभ्यास हो जाए, ताकि वे ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहरा सकें। शिक्षकों ने भी बच्चों को खेलों के बारे में विस्तार से बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रुचिका भूटानी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में छिपी प्रतिभा को पहचान मिलती है। प्रधान संदीप जैन ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने खेल के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।