मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

परिजनों ने जींद-चंडीगढ़ मार्ग किया जाम, यमुनानगर से बुलाये गोताखोर

06:43 AM Jul 07, 2023 IST
Advertisement

जींद, 6 जुलाई (हप्र)
जिला के कंडेला गांव निवासी 18 वर्षीय आर्यन के खोखरी गांव में हांसी ब्रांच नहर में डूबने के 24 घंटे बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों द्वारा बृहस्पतिवार को भी कंडेला गांव में जींद-चंडीगढ मार्ग पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। परिजनों का कहना है कि प्रशासन द्वारा न तो नहर में पानी का लेवल कम करवाया जा रहा है और न ही गोताखोर बुलाए जा रहे हैं, ताकि बच्चे को ढूंढा जा सके। जाम लगाने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को किसी तरह समझा-बुझाकर खुलवा दिया। इसके बाद प्रशासन ने यमुनानगर से गोताखोरों को बुलाया है, जिनके आने के बाद फिर से आर्यन की तलाश की जाएगी। बुधवार देर शाम तक आर्यन को तलाशा गया, लेकिन उसका सुराग नहीं लगने पर ग्रामीणों ने बुधवार शाम को भी कंडेला गांव में जाम लगा दिया था। बृहस्पतिवार दोपहर को फिर से ग्रामीणों ने जींद-चंडीगढ़ मार्ग पर जाम लगाया। इसके बाद पुलिस ने यमुनानगर से तीन गोताखोर बुलाए गये हैं, ताकि आर्यन की तलाश की जा सके।

नहर में नहाने उतरा था छात्र
गांव कंडेला निवासी अशोक का 18 वर्षीय बेटा आर्यन गांव के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता था। बुधवार सुबह वह स्कूल में चला गया था,लेकिन आधी छुट्टी के समय वह स्कूल से यह कहकर चला गया कि आज उसका जन्मदिन है। इसलिए वह पार्टी करने के लिए जा रहा है। वह अपने छह दोस्तों के साथ हांसी ब्रांच नहर में नहाने के लिए गांव खोखरी में चला गया। जहां वह दोस्तों के साथ ही नहर में उतर गया, लेकिन पानी का तेज बहाव होने के साथ ही गहरे पानी में चला गया। आर्यन को डूबता देखकर उसके दोस्तों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जहां पर लोग नहर में उतरे, लेकिन उसको पकड़ नहीं पाए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
गोताखोरजींद-चंडीगढ़परिजनोंबुलायेमार्गयमुनानगर
Advertisement