पुतिन से मिलने निजी ट्रेन से रूस गये किम जोंग
08:23 AM Sep 12, 2023 IST
Advertisement
सियोल, 11 सितंबर (एजेंसी)
रूस और उत्तर कोरिया ने सोमवार को पुष्टि की कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन रूस की यात्रा करेंगे। ‘क्रेमलिन’ की वेबसाइट पर एक संक्षिप्त बयान में कहा गया है कि किम राष्ट्रपति पुतिन के निमंत्रण पर यात्रा करेंगे। उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘केसीएनए’ ने भी कहा कि किम पुतिन से मुलाकात करेंगे। इस बीच, दक्षिण कोरिया के मीडिया ने सोमवार को खबर दी कि उत्तर कोरिया से एक निजी ट्रेन संभवत: किम जोंग को लेकर रूस रवाना हुई है। समाचार पत्र ‘चोसुन इल्बो’ ने खबर दी है कि ट्रेन संभवत: रविवार शाम उत्तर कोरिया से रवाना हुई और मंगलवार तक किम-पुतिन के बीच बैठक संभव है।
Advertisement
Advertisement