मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘भट्ठा मजदूरों को राशन मिल रहा न पूरा मेहनताना’

11:06 AM Apr 13, 2024 IST
जींद में शुक्रवार को लघुसचिवालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना देते हुए भट्ठा मजदूर। -हप्र

जींद(जुलाना), 12 अप्रैल (हप्र)
जिलाभर के ईंट भट्ठों पर मजदूरी कर रहे मजदूरों को न तो भट्ठों पर पीडीएस वितरण प्रणाली के तहत राशन मिल रहा और न ही मजदूरी का पूरा मेहनताना दिया जा रहा। जिसके विरोध में शुक्रवार को भट्ठा मजदूरों ने जींद लघु सचिवालय पर धरना दिया। इस दौरान मजदूरों ने श्रम विभाग व भट्ठा मालिकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
लाल झंडा भट्ठा मजदूर यूनियन जिला कमेटी जींद के प्रधान सुरेश करसोला, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, उपाध्यक्ष कॉमरेड रमेश चन्द्र व जिला सचिव कपूर सिंह ने बताया कि रेट के लिए श्रम विभाग द्वारा चार बार तारीखें दी जा चुकी हैं, लेकिन श्रम विभाग का सक्षम अधिकारी एक बार भी बातचीत में शामिल नहीं हुआ, जिससे श्रम विभाग के अधिकारी की मंशा का पता चलता है। यूनियन नेताओं ने बताया कि गत 10 फरवरी को श्रम विभाग व भट्ठा मालिक एशोसिएशन को मांग-पत्र दिए थे, लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी समझौता नहीं हुआ और बार-बार तारीख मिल रही हैं। इसी कड़ी मेें शुक्रवार को भी भट्ठा मजदूरों व भट्ठा मालिकों के बीच रेट बढ़ौतरी के लिए श्रम विभाग के अधिकारी की उपस्थिति में समझौते बारे बातचीत होनी थी, लेकिन आज की बैठक में भी अधिकारी के न आने के कारण बातचीत न हो सकी। जिसके कारण मजबूरीवश भट्ठा मजदूरों को एसडीएम को इस बारे में शिकायत देनी पड़ी। एसडीएम ने उनको दो दिन में समाधान करवाने का आश्वासन दिया है। यूनियन नेताओं ने कहा कि जींद के आसपास के जिलों में स्थित भट्ठों पर मजदूरी के रेट को लेकर मजदूरों के साथ समझौते हो चुके हैं। अब 15 अप्रैल को जिलाभर के भट्ठा मजदूर अपने परिवार सहित लघु सचिवालय जींद के लिए कूच करेंगे और जब तक समझौता नहीं हो जाता, तब तक लघु सचिवालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देंगे।

Advertisement

Advertisement