अग्रसेन चेरिटेबल डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ केयर सेंटर में स्थापित होगा किडनी डायलिसिस सेंटर
पंचकूला, 7 अगस्त (हप्र)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को रियायती दरों पर टेस्ट व अन्य चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे अग्रसेन चेरिटेबल डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ केयर सेंटर की सराहना की और यहां किडनी डायलिसिस सेंटर स्थापित करने के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 31 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।
गुप्ता रविवार को महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट के 8वें स्थापना दिवस पर अग्रसेन चेरिटेबल डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ केयर सेंटर सेक्टर-20 में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। गुप्ता ने कहा कि किडनी डायलिसिस सेंटर स्थापित होने से पंचकूलावासियों को इस सुविधा का विशेष लाभ मिलेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सितंबर माह में महाराजा अग्रसेन जयंती पंचकूला में धूमधाम से मनाई जायेगी। उन्होंने पंचकूलावासियों से अपील भी की कि वे तिरंगे को अपने-अपने घरों पर फहरायें और दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करें। इस अवसर पर गुप्ता ने महाराजा अग्रेसन चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कोविड महामारी में अपने माता या पिता को खोने वाले 23 बच्चों को सहायता राशि के चेक वितरित किये। ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक बच्चों को 12वीं कक्षा तक 5 हजार रुपये प्रतिमाह की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी।
चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव जगमोहन गर्ग ने बताया कि सेंटर में किडनी डायलिसिस सेंटर स्थापित करने के लिये ट्रस्ट के सदस्य एलएन महेश्वरी द्वारा 71 लाख रुपये की राशि दी गई है। इस अवसर पर डॉ. वीके बंसल, महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान सतप्रकाश अग्रवाल, सचिव जगमोहन गर्ग, वित्त सचिव अशोक जिंदल, प्रोजैक्ट चेयरमैन अरूण सिंघल सहित ट्रस्ट के सदस्य व अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।