मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Kidney Awareness Week: अनियमित जीवनशैली से बढ़ रही किडनी की बीमारी, जागरूकता के लिए निकाली रैली

02:46 PM Mar 15, 2025 IST

चंडीगढ़, 15 मार्च (ट्रिन्यू)

Advertisement

Kidney Awareness Week: डॉल्फिन पीजी कॉलेज में विश्व किडनी जागरूकता सप्ताह के तहत किडनी स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. प्रशांत बंसल ने किडनी रोगों की रोकथाम, प्रारंभिक पहचान और स्वस्थ जीवनशैली पर जोर दिया।

कार्यक्रम के दौरान क्विज आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने किडनी स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही, शिक्षकों और छात्रों ने जागरूकता मार्च निकाला, जिसका उद्देश्य आसपास के क्षेत्रों में किडनी स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना था।

Advertisement

पंजाब में बढ़ते सीकेडी  के मामले चिंता का विषय

विशेषज्ञों के अनुसार, पंजाब में क्रॉनिक किडनी डिजीज (Chronic Kidney Disease - CKD) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य की ग्रामीण आबादी का 20% से अधिक हिस्सा इस बीमारी से प्रभावित है, जिसका मुख्य कारण अनियमित जीवनशैली और अस्वास्थ्यकर खानपान है।

समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने का प्रयास

डॉ. प्रशांत बंसल ने कहा कि नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित आहार और पर्याप्त पानी का सेवन किडनी रोगों से बचाव में मददगार हो सकता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से किडनी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समुदाय को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम का समापन स्वास्थ्य जागरूकता संदेश के साथ

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को किडनी स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए और उन्हें अपने परिवार व समाज में इस संदेश को फैलाने के लिए प्रेरित किया गया। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे जागरूकता अभियानों को जारी रखने का संकल्प लिया।

Advertisement
Tags :
Chandigarh NewsDolphin PG Collegekidney awareness weekkidney diseasesकिडनी के रोगकिडनी जागरूकता सप्ताहचंडीगढ़ समाचारडॉल्फिन पीजी कॉलेज