For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पिस्तौल के बट से हमला कर किया अगवा, ओला कैब लूटी

06:10 AM Nov 07, 2023 IST
पिस्तौल के बट से हमला कर किया अगवा  ओला कैब लूटी
Advertisement

सोनीपत, 6 नवंबर (हप्र)
नेशनल हाईवे-44 पर कुंडली बॉर्डर से बहालगढ़ के लिए ओला कैब की बुकिंग करने के बाद तीन बदमाशों ने चालक पर पिस्तौल के बट से हमला कर उसे अगवा कर लिया। उन्होंने चालक को साथ की सीट पर बैठाकर उनका मोबाइल व पर्स छीन लिया। इस दौरान बीसवां मील के पास कार की गति कम होने पर चालक ने बाहर छलांग लगा दी जिससे वह चोटिल हो गये। जिसके बाद बदमाश उनकी कार लूटकर फरार हो गये। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मूलरूप से बिहार के जिला सहरसा के गांव डुमरी लगमा निवासी गौतम झा ने बताया कि वह फिलहाल दिल्ली में रहते हैं। उन्होंने वैगनआर कार ले रखी है जिसे वह ओला कंपनी में चलाते हैं। वह रविवार रात को दिल्ली के चाणक्यपुरी से कैब को बुकिंग में लेकर नांगल कलां स्थित टीडीआई, कुंडली आए थे। यहां से सवारी उतारने के बाद वह वापस कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर चले गए। वहां पर उनके पास पानीपत की तरफ बुकिंग की कॉल आई जिस पर वह पानीपत रोड पर चले गए। इसी बीच बुकिंग रद्द हो गई। उन्होंने कार को एक तरफ खड़ा कर बंद कर दिया। इसी बीच तीन युवक आए और कैब को बहालगढ़ के लिए बुक किया। वह उन्हें लेकर चला तो कुछ दूर जाते ही युवकों ने पिस्तौल निकालकर कार को रुकवा लिया। उन्होंने उन्हें चालक के साथ वाली सीट पर बैठा लिया और कार चलाने लगे। इस दौरान उनके साथ मारपीट की और पिस्तौल के बट से सिर पर हमला कर दिया। वह उन्हें भी अगवा कर ले जाने लगे। उनका मोबाइल व पर्स छीन लिया। वह बार-बार उनसे रुपये मांग रहे थे। उन्होंने रुपये होने से मना कर दिया। बाद में जब बीसवां मील के पास कार की गति कम हुई तो उन्होंने दरवाजा खोलकर बाहर छलांग दी जिससे वह चोटिल भी हो गए। उसके बाद बदमाश भाग गये। उन्होंने एक राहगीर का मोबाइल लेकर कुंडली थाना पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement