कसौली में खुशवंत सिंह लिट फेस्ट आज से, कई नामी हस्तियां लेंगी भाग
सोलन, 12 अक्तूबर (निस)
सोलन के लिए यह वीकेंड कुछ खास होने वाला है। सोलन की हिल क्वीन कहे जाने वाले कसौली का तापमान देश-विदेश की नामी हस्तियों के विचारों से बढ़ने वाला है। यहां आयोजित होने वाले तीन दिवसीय खुशवंत सिंह लिट फेस्ट में देश के जाने-माने लेखक, पत्रकार, राजनेता, फिल्म व टीवी कलाकार आएंगे। लिट फेस्ट कसौली 13 से 15 अक्तूबर तक कसौली क्लब में आयोजित किया जा रहा है।
इस पर रहेगी सबकी उत्सुकता...
कसौली लिट फेस्ट में मीडिया दिग्गज इंद्राणी मुखर्जी भी शामिल होंगी। अपनी बेटी की हत्या के आरोप में कई साल जेल में बिताने के बाद इंद्राणी मुखर्जी अपनी आत्मकथा 'अनब्रोकन : द अनटोल्ड स्टोरी' के जरिए अपना पक्ष रखेगी। इंद्राणी मुखर्जी जमानत पर हैं। 2012 में इस हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। सीबीआई ने बहुत जांच की, लेकिन आज भी गुत्थी अनसुलझी है। कसौली की ठंडी फिजाओं में इस पर विस्तार से चर्चा की संभावना है।
भारत-कनाडा विवाद पर भी होगी चर्चा
लिट फेस्ट में भारत-कनाडा विवाद पर भी चर्चा होगी। कनाडा से एडवोकेट व राजनेता उज्जवल सिंह दोसांझ के भी इस लिट फेस्ट में भाग लेने की उम्मीद है हालांकि भारत-कनाडा के रिश्तों में आई खटास के कारण दोसांझ के आने पर सस्पेंस भी बना हुआ है। यदि वो नहीं आए तो उनका वर्चुअल संबोधन भी हो सकता है।