धौलेड़ा स्कूल की छात्रा खुशी पीएम की ‘परीक्षा पे चर्चा’ के लिए चयनित
नारनौल, 28 जनवरी (हप्र)
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धौलेड़ा की छात्रा खुशी का चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिष्ठित कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2025 में हुआ है। यह प्रोग्राम 29 जनवरी को दिखाया जाएगा। पूरे देश से केवल 49 छात्रों का चयन किया गया है। जिसमें हरियाणा के दो छात्रों में से खुशी एक है।
खुशी को इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से संवाद करने और प्रश्न पूछने का विशेष अवसर मिलेगा। इस उपलब्धि के खुशी 24 जनवरी को दिल्ली रवाना हो गई थी। इसके बाद उसने वहां होने वाले कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान खुशी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भी शामिल हुई। खुशी की इस उपलब्धि में रसायन विज्ञान के प्रवक्ता राकेश कुमार के मार्ग दर्शन और मेहनत ने अहम भूमिका निभाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य नागेंद्र सिंह और उप-प्रधानाचार्य पंकज गौड़ ने खुशी और प्रवक्ता राकेश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता पूरे विद्यालय और जिले के लिए गर्व का विषय है।