For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सीएमओ में खुल्लर पावरफुल, आशिमा को 11 विभाग

06:37 AM Feb 08, 2024 IST
सीएमओ में खुल्लर पावरफुल  आशिमा को 11 विभाग
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 7 फरवरी
हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अधिकारियों में नये सिरे से कार्य विभाजन किया है। सीएम मनोहर लाल के उप-प्रधान सचिव केएम पांडुरंग की जगह बतौर अतिरिक्त प्रधान सचिव आईएएस अधिकारी आशिमा बराड़ की एंट्री के बाद अधिकारियों में विभाग दोबारा बांटे गये हैं। सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर को और भी पावरफुल बनाते हुए उन्हें डेढ़ दर्जन से अधिक विभागों का जिम्मा सौंपा गया है।
खुल्लर के पास विधायी बिजनेस के अलावा आर्किटेक्चर, न्यायिक प्रशासन, सिटीजन रिसोर्स इन्फॉर्मेशन, आबकारी एवं कराधान, ऊर्जा, विदेश सहयोग, सामान्य प्रशासन, गृह, सीआईडी, उद्योग एवं वाणिज्य, पब्लिक रिलेशन, जेल, पब्लिक हेल्थ, पुनर्वास, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग व शहरी संपदा का जिम्मा होगा। सीएमओ के ओवरआॅल इंचार्ज भी पहले की तरह खुल्लर ही रहेंगे। सीएम के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर के पास नागरिक उड्डयन, सहकारिता, विकास एवं पंचायत, वित्त, खनन एवं भूविज्ञान, प्लानिंग, सेवा, ट्रांसपोर्ट, शहरी स्थानीय निकाय तथा युवा सशक्तीकरण एवं उद्यमशीलता विभाग की जिम्मेदारी रहेगी। सीएम के एडवाइजर (सिंचाई) देवेंद्र सिंह सिंचाई एवं जल संसाधन, मुख्यमंत्री की घोषणाओं का क्रियान्वयन तथा सीएम विंडो में विभिन्न विभागों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट की मॉनिटरिंग का काम देखेंगे।
सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल को अभिलेखागार, आयुष, स्वास्थ्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव, हैरिटेज एंड टूरिज्म, हायर एजुकेशन, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान तथा स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट की कमान सौंपी गयी है।
सीएम की अतिरिक्त प्रधान सचिव आशिमा बराड़ को 11 विभाग सौंपे गये हैं। इनमें कृषि, पशुपालन एवं डेयरी, मत्स्य पालन, खाद्य एवं आपूर्ति, चुनाव, हाउसिंग फॉर ऑल, लेबर, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, सैनिक एवं अर्द्ध-सैनिक, खेल तथा महिला एवं बाल विकास विभाग शामिल हैं।
सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल पहले की तरह ग्रीवेंसिज तथा सीएम विंडो देखेंगे। ओएसडी सुधांशु गौतम को हाउस अलॉटमेंट के अलावा मुख्यमंत्री की घोषणाओं का जिम्मा सौंपा गया है। सीएम रिलीफ फंड तथा एचआरडीएफ और अन्य स्वीकृतियां भी गौतम देखेंगे। एचआरएम और ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के अलावा वक्फ बोर्ड की कमान भी मुख्यमंत्री कार्यालय में सुधांशु गौतम के
पास रहेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×