For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खिलाड़ी कुमार का दम, एंटरटेनमेंट की जीत

12:08 PM Aug 20, 2021 IST
खिलाड़ी कुमार का दम  एंटरटेनमेंट की जीत
Advertisement

चंडीगढ़ :

Advertisement

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में उद्योग धंधों को चौपट कर दिया था। इसकी जद में फिल्म उद्योग भी आ गया था। ऐसे में न तो दर्शक सिनेमा हॉल में जाकर अपने चहेते सितारों की फिल्में देख पा रहे थे और न ही फिल्मी सितारे शूटिंग कर पा रहे थे लेकिन जाने-माने सितारे अक्षय कुमार ने एक सच्चे एंटरटेनर की भूमिका निभाते हुए अपनी फिल्म बेल बॉटम अपने प्रशंसकों के सामने प्रस्तुत की है।

रणजीत तिवारी निर्देशित बेल बॉटम एक ऐसी कहानी है जिसका संबंध 1984 से है। फिल्म की कहानी 210 सवारियों को लेकर नयी दिल्ली से श्रीनगर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट के हाइजैक हो जाने से जुड़ी है। रॉ एजेंट बेल बॉटम आतंकियों से बातचीत की जगह कोवर्ट मिशन का आइडिया देता है जिसके लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी राजी हो जाती हैं, लेकिन बेल बॉटम और उसकी टीम को इसके लिए सिर्फ 12 घंटे का समय दिया जाता है। अब बेल बॉटम अपनी टीम के साथ किस तरह भारतीय यात्रियों को हाइजैकरों से बचाता है, फिल्म इसी पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार ने बेल बॉटम यानी अंशुल मल्होत्रा नाम के रॉ एजेंट का किरदार किया है। उनकी पत्नी के रोल में है वाणी कपूर हैं। लारा दत्ता अपने करियर में बहुत ही आकर्षक किरदार में हैं और वह इस फिल्म में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखाई दे रही हैं, जबकि हुमा कुरैशी भी एक छोटे से रोल में मौजूद हैं। फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा ने लिखी है और उनके साथ परवेज शेख भी हैं जबकि संगीत दिया है डेनियल बी जॉर्ज ने।

Advertisement

-धर्मपाल 

Advertisement
Tags :
Advertisement