For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजवि में खेलो इंडिया के प्रतिभागी खिलाड़ियों को मिलेगा नगद पुरस्कार

10:47 AM Jan 30, 2024 IST
गुजवि में खेलो इंडिया के प्रतिभागी खिलाड़ियों को मिलेगा नगद पुरस्कार
Advertisement

हिसार, 29 जनवरी (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार में 22वीं खेल परिषद की बैठक का आयोजन कुलपति कार्यालय के कमेटी रूम में किया गया। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने की। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर इस अवसर पर उपस्थित रहे। बैठक का संचालन खेल निदेशालय के डीन ऑफ स्पोर्ट्स प्रो. दलबीर सिंह ने किया। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय खेलों को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है। खिलाडिय़ों को और अधिक बेहतर वातावरण व सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं। कुलपति ने बताया कि बैठक में खेलो इंडिया के प्रतिभागी खिलाडिय़ों के लिए नकद पुरस्कार का प्रावधान भी किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य सुविधाओं तथा प्रोत्साहन व्यवस्थाओं को भी मजबूत किया जा रहा है। विश्वविद्यालय में इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में योगा, सीएस कबड्डी व फुटबाल प्रतियोगिताओं के आयोजन की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भारतीय विश्वविद्यालय संघ को भेजने का निर्णय लिया गया है। बैठक में वर्ष 2023-24 की खेल गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई व वार्षिक बजट पर भी विचार विमर्श किया गया।
बैठक में 2024-25 सत्र के लिए 24 खेल प्रतियोगिताएं निर्धारित की गई हैं। जिनमें क्रॉस कंट्री, फुटबाल, एनएस कबड्डी, सीएस कबड्डी, तीरंदाजी, योगा, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, हैंडबॉल, कराटे, शूटिंग, क्रिकेट, शतरंज, एथलेटिक्स, जुडो, कुश्ती, बोक्सिंग, वसु, ताइकवांडो, पैंचकसेलेट, हॉकी व पॉवर लिफ्टिंग खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन खेलों के अतिरिक्त यदि कोई भी सम्बद्ध महाविद्यालय अन्य किसी खेल का आयोजन करना चाहता है, तो वह विश्वविद्यालय में प्रस्ताव भेज सकता है। विश्वविद्यालय की ओर से खेलो इंडिया में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों के लिए नियमावली बनाई गई है। इस विश्वविद्यालय के खेलो इंडिया के खिलाडिय़ों को खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए जाने के लिए रेल के साधारण कोच तथा साधारण बसों की बजाय एसी कोच तथा एसी बसों में सफर करने की सुविधा होगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement