खेलो इंडिया, फिट इंडिया से खिलाड़ियों में हुआ नयी ऊर्जा का संचार : प्रो. सोमनाथ सचदेवा
कुरुक्षेत्र, 29 मार्च (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा खेलों इंडिया व फिट इंडिया जैसी योजनाओं से देश के खिलाड़ियों में एक नयी ऊर्जा का संचार हुआ है। खेलों के माध्यम से युवा न केवल खुद को फिट रख सकते हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम भी रोशन कर सकते हैं।
ये विचार उन्होंने केयू के न्यू मल्टीपर्पज हॉल में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के उत्तर क्षेत्रीय केन्द्र, सोनीपत और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में ‘खेलो इंडिया फिट इंडिया-जॉइंट फिटनेस फिएस्टा’ के उद्घाटन करते हुए बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाएं निश्चित रूप से आने वाले समय में खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता दिलाने में सहायक सिद्ध होगी। कुलपति ने युवाओं को खेलों में सक्रिय भागीदारी बढ़ाने और मोबाइल से दूरी बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि ‘फिट इंडिया’ और ‘खेलो इंडिया’ जैसी योजनाएं युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं। साथ ही, उन्होंने भविष्य में भी भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने का आश्वासन दिया और विश्वविद्यालय की ओर से हरसंभव सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया फिट इंडिया द-जॉइंट फिटनेस फिएस्टा’ जैसे आयोजनों से युवा खिलाड़ियों को एक नयी ऊर्जा और दिशा मिलती है।
केयू खेल निदेशक प्रो. दिनेश राणा ने कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा का स्वागत करते हुए ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को प्रधानमंत्री की एक बेहतरीन पहल बताया। इस अवसर पर साई की सहायक निदेशक मीता भारद्वाज व साई कुरुक्षेत्र के इंचार्ज बाबू लाल ने कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा और खेल निदेशक प्रो. दिनेश राणा को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में बॉक्सिंग, हॉकी, कबड्डी के खिलाड़ियों और यूथ रेड क्रॉस वॉलंटियर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस दौरान योग, डॉज बॉल, पुश-अप्स और प्लैंक जैसी फिटनेस प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। साई, कुरुक्षेत्र की ओर से सभी प्रतिभागियों को ‘फिट इंडिया’ लोगो वाली टी-शर्ट एवं प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. निरुपमा भट्टी, बॉक्सिंग कोच राजेश कुमार राजौंद, कबड्डी कोच संदीप करोड़ा, वॉलीबाल कोच राजेश मेहला, मोनिका, मलकीत, साई कोच नरेंद्र ठाकुर सहित सहयोगी सदस्य मौजूद रहे।