खेलो इंडिया सेंटर, राजपुरा ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता
बीबीएन, 19 नवंबर (निस)
हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन की ओर से दभोटा में आयोजित लड़कों की अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल खेलो इंडिया सेंटर राजपुरा ने अपने नाम किया। प्रतियोगिता का बेस्ट रेडर कुणाल व बेस्ट डिफेंडर नीरज ठाकुर को चुना गया।
प्रतियोगिता में प्रदेश भर की 20 टीमों ने भाग लिया। विजेता टीम खेलो इंडिया सेंटर राजपुरा राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेगी।
नालागढ़ के दभोटा के खेल मैदान में खेली गई प्रतियोगिता का फाइनल मैच में खेलो इंडिया सेंटर राजपुरा व रूद्रा अकेडमी के बीच हुआ। खेलो इंडिया सेंटर ने रुद्र अकेडमी को एक तरफा मुकाबले में 34-11 से पराजित किया। इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मैच खेलो इंडिया सेंटर ने बीबीएन रेड को 44-42 व दूसरे सेमीफाइल में रुद्रा अकेडमी ने बीबीएन ब्लू को 45-32 अंकों से पराजित किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक हरदीप सिंह बावा ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कबड्डी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ब्रांटा, सिरमौर संगठन के अध्यक्ष कुलदीप राणा, अंतराष्ट्रीय कबड्डी स्टार अजय ठाकुर, कबड्डी एसोसिएशन के प्रदेश सचिव कृष्ण लाल, जिला अध्यक्ष जितेंद्र राणा, जिला इकाई के आंनद ठाकुर, गुरमुख, भूषण कुमार समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।