खेलाे इंडिया : कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की तीरंदाजी टीम ने जीता गोल्ड मेडल
12:36 PM Jun 04, 2023 IST
कुरुक्षेत्र, 3 जून (हप्र)
Advertisement
यूपी में 25 मई से आयोजित हो रही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कुरुक्षेत्र विवि की तीरंदाजी महिला और पुरुष टीमों ने भाग लिया और आर्चरी मिक्स टीम में गोल्ड मेडल जीता। इस उपलब्धि के लिए कुरुक्षेत्र विवि के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने टीम के सभी खिलाड़ियों, खेल विभाग के निदेशक डॉ. राजेश सोबती, टीम के कोच हरबंस सिंह और मैनेजर रुपाली शर्मा की प्रशंसा की। खेल निदेशक डॉ. राजेश सोबती ने बताया कि केयू की आर्चरी मिक्स टीम का फाइनल गुजवि हिसार के साथ हुआ। कुरुक्षेत्र विवि की टीम ने गुजवि टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
Advertisement
Advertisement