Khel Ratna Controversy : खेल रत्न मामले पर बोलीं मनु भाकर- फॉर्म भरते वक्त मुझसे हुई चूक, पिता का भी छलका दर्द
चंडीगढ़, 24 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Khel Ratna Controversy : पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की शीर्ष निशानेबाज मनु भाकर सुर्खियों में बनी हुई है। वजह है ही बड़ी दिलचस्प.. दरअसल, खेल मंत्रालय की 12 सदस्यीय पुरस्कार समिति ने खेल रत्न के लिए जिन नामों की सिफारिश की, उनमें मनु भाकर का नाम गायब था।
नामांकन दाखिल करते समय शायद हुई चूक
मामले ने तूल पकड़ा तो हर तरफ हलचल मच गई। वहीं, इस बीच निशानेबाज की प्रतिक्रिया सामने आई है। मनु ने एक्स पर पोस्ट करते हुए चुप्पी तोड़ी। उन्होंने लिखा, मैं कहना चाहूंगी कि एक एथलीट के रूप में मेरी भूमिका देश के लिए खेलना व प्रदर्शन करना है। मुझे लगता है कि नामांकन दाखिल करते समय शायद मेरी ओर से कोई चूक हुई है। फिलहाल इसे ठीक किया जा रहा है।
30 नामों की शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने में विफल
इससे पहले. मनु के पिता राम किशन का भी इस पर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुरस्कार के लिए अपना नाम ऑनलाइन पोर्टल में जमा किया था, फिर भी 30 नामों की शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने में विफल रहीं। मुझे उन्हें निशानेबाजी के खेल में जाने के लिए प्रेरित करने का पछतावा है। मुझे इसके बजाय मनु को क्रिकेटर बनाना चाहिए था। सभी पुरस्कार और प्रशंसा उन्हें मिल जाती।
सरकार को उनके प्रयासों को मान्यता और तवज्जो देनी चाहिए। इस वजह से मनु निराश है। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे ओलंपिक में जाकर देश के लिए पदक नहीं जीतने चाहिए थे।