मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खेल नगरी भिवानी में कल से 5 दिन चलेगा खेल महाकुंभ

08:49 AM Dec 06, 2024 IST

भिवानी, 5 दिसंबर (हप्र)
खेल नगरी भिवानी में 7 से 11 दिसंबर तक स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से पहली बार 5 दिवसीय 19 वर्ष आयुवर्ग के लड़के व लड़कियों का कबड्डी महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है, इसमें देशभर के 900 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भिवानी के लिए गर्व की बात है कि पहली बार स्कूल गेम फडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा अंडर-19 लड़के व लड़कियों की राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता भिवानी में आयोजित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 59 टीमों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। जिसमें देशभर के 900 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। ये कबड्डी महाकुंभ 7 से 11 दिसंबर तक भीम स्टेडियम में होगा। सभी खिलाड़ियों के रहने व खाने की व्यवस्था को लेकर 5 अधिकारियों की एक टीम व 24 कन्वीनर नियुक्त किए गए हैं। हर रोज मैट पर एक साथ दो इंडोर व 4 बाहर सहित 6 मैच एक साथ कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस कबड्डी महाकुंभ का शुभारंभ सांसद धर्मबीर सिंह व समापन सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी करेंगी। उन्होंने बताया कि सभी स्कूल मुखियाओं व संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि इन खिलाड़ियों को स्कूलों की कक्षाओं में आमंत्रित करें और गीता जयंती समारोह में भी लेकर जाएं।

Advertisement

Advertisement