For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरुग्राम में खेल महाकुंभ पहली से

10:40 AM Jul 27, 2024 IST
गुरुग्राम में खेल महाकुंभ पहली से
Advertisement

गुरुग्राम (हप्र) : खेल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत गुरुग्राम जिला में 1 से 3 अगस्त के बीच तीन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को सोहना के एसडीएम सोनू भट्ट जोकि आयोजन के नोडल अधिकारी भी हैं, की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। एसडीएम सोनू भट्ट ने बैठक में बताया कि आयोजन के तहत गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आर्चरी व एथलेटिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में कबड्डी खेल का आयोजन सोहना के भोंडसी स्थित आरबीएसएम स्कूल में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजन में करीब एक हजार खिलाड़ियों के पहुंचने की संभावना है। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी रामनिवास, एसीपी सुरेंद्र कौर, उप सिविल सर्जन जयप्रकाश राजलिवाल, सहायक शिक्षा अधिकारी जगदीश सहित आयोजन से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement