For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खेडां वतन पंजाब दीयां का उद्घाटन, विजेताओं को मिलेंगे 9 करोड़ के इनाम

07:53 AM Aug 30, 2024 IST
खेडां वतन पंजाब दीयां का उद्घाटन  विजेताओं को मिलेंगे 9 करोड़ के इनाम

संगरूर, 29 अगस्त (निस)
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरूर में ‘खेडां वतन पंजाब दीयां’ सीजन-3 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर, वित्त मंत्री हरपाल चीमा, मंत्री अमन अरोड़ा, सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर आदि थे। पटाखे फोड़ कर खेडां वतन पंजाब दीयां की शुरुआत हुई। भिन्न-भिन्न जिलों की तख्तियां लेकर खिलाड़ियों ने पास्ट मार्च किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब सरकार खिलाड़ियों को तैयारी के राशि दी जाती है ताकि खिलाड़ी अपने पर फोकस कर तैयारी कर सके। ओलंपिक पदक विजेताओं को सरकार ने एक-एक करोड़ रुपए की राशि दी। उन्होंने कहा कि आगे भी पदक विजेताओं को पुरस्कार दिये जाएंगे। दो महीने से अधिक समय तक चलने वाला यह खेल मेला यहां वार हीरोज स्टेडियम से शुरू हुआ। इस बार 37 खेलों के नौ आयु वर्ग में करीब पांच लाख खिलाड़ी पदक के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे। इस खेल महाकुंभ के विजेताओं को 9 करोड़ रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार वितरित किये जायेंगे।
‘खेडां वतन पंजाब दीयां’ में पहली बार पैरा स्पोर्ट्स में एथलेटिक्स, बैडमिंटन और पावर लिफ्टिंग को शामिल किया गया है और पंजाब के पैरा एथलीट इन तीन श्रेणियों में पेरिस पैरालंपिक में भाग ले रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement