मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसान, सरपंच और आप के सवालों से डरी खट्टर सरकार : सुशील गुप्ता

11:36 AM Jun 16, 2023 IST
featuredImage featuredImage

गुरुग्राम, 15 जून (हप्र)

Advertisement

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने बृहस्पतिवार को गुरुग्राम में सिरसा में 18 जून को होने वाली गृहमंत्री अमित शाह की रैली को लेकर प्रदेश की खट्टर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार डरी हुई है, इससे पहले गोहाना में अमित शाह की रैली लोगों के नहीं आने पर रैली फ्लॉप हुई थी। अब सिरसा में 18 जून को भाजपा की रैली तय हुई है, वो भी फ्लॉप न हो इसलिए खट्टर सरकार ने एसडीएम कोर्ट बैठाकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं, किसानों और सरपंचों को नजरबंद करने का नोटिस दे दिया है ताकि 6 महीने तक दूसरी पार्टियां कोई गतिविधि न कर सकें।

उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल में खट्टर सरकार ने प्रदेश में कुछ नहीं किया। इसका नतीजा ये निकला कि सीएम खट्टर जहां-जहां गए उनको जनता के विरोध का सामना करना पड़ा और एक गांव में तो उनको बंधक बना लिया था। सीएम खट्टर इतने बौखला गए कि जनसंवाद कार्यक्रम में कोई भी उनसे सवाल पूछता है तो उनको सब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नजर आते हैं, इस बौखलाहट का ये एक नया नमूना और सामने आया है। गुप्ता ने आज यहां आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में यह बात कही है।

Advertisement

इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष मुकेश डागर, जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र खटाना, प्रदेश सहसचिव अनुराधा शर्मा, डॉ. सेल प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सारिका वर्मा, यूथ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियदर्शिनी सिंह, जिला मीडिया प्रभारी माइकल सैनी, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप यादव (पटौदी), हरिसिंह चौहान भी मौजूद थे।

Advertisement