मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Kharif Crop : MSP में वृद्धि पर बोले PM मोदी- सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध, उत्पादन भी बढ़ेगा

10:04 PM May 28, 2025 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

नई दिल्ली, 28 मई (भाषा)
खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि के निर्णय के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए निर्णय से किसानों की आय के साथ-साथ फसलों का उत्पादन भी बढ़ेगा।

Advertisement

मंत्रिमंडल के अन्य निर्णयों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 4-लेन बाडवेल-नेल्लोर कॉरिडोर के निर्माण को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। यह आंध्र प्रदेश की विकास यात्रा को लाभान्वित करेगा और राज्य के युवाओं के लिए कई अवसर पैदा करेगा। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से संबंधित परियोजनाओं से विकास, स्थिरता, कम परिवहन लागत आदि को बढ़ावा मिलेगा।

केंद्र सरकार ने धान का एमएसपी 3 प्रतिशत (69 रुपये) बढ़ाकर 2,369 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। 2025-26 खरीफ विपणन सत्र के लिए दलहन एवं तिलहन की दरों में 9 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। पीएम की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) की बैठक में नए खरीफ सत्र के लिए एमएसपी पर कृषि मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Central GovernmentDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi NewsKharif croplatest newsMinimum Support PricePM Narendra Modiदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार