मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खड़गे बोले- एक राष्ट्र, एक चुनाव व्यवहारिक नहीं, यह मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश

03:49 PM Sep 18, 2024 IST

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा)

Advertisement

One nation one election: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव' की व्यवस्था व्यवहारिक नहीं है तथा भारतीय जनता पार्टी चुनाव के समय इसके ज़रिये असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश करती है।

उन्होंने यह भी कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव की व्यवस्था' चलने वाली नहीं है। खरगे ने संवाददाताओं से कहा, 'यह व्यवहारिक नहीं है, चलने वाला नहीं है... चुनाव के समय जब मुद्दे नहीं मिल रहे तो असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बातें करते हैं।'

Advertisement

उल्लेखनीय है कि मंत्रिमंडल की बैठक में इस मुद्दे को रखा गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राजग सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में ही ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव' को लागू करेगी।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsMallikarjun KhargeOne Nation One Electionएक राष्ट्र एक चुनावकांग्रेसमल्लिकार्जुन खड़गेहिंदी समाचार