मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खरड़ पुलिस ने पेशेवर आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर किया गिरफ्तार

06:45 AM Jan 15, 2025 IST

मोहाली, 14 जनवरी (हप्र)
थाना सिटी खरड़ पुलिस में दर्ज एक मामले में पुलिस पेशेवर आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर मोहाली लेकर आई है। आरोपी की पहचान अमनदीप कुमार, निवासी गांव धनौरी, जिला रूपनगर के रूप में हुई है। अमनदीप को पुलिस रोपड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई, जो जनवरी 2025 के एक मामले में नामजद था। आरोपी के खिलाफ थाना सिटी खरड़ में बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज था जिसमें आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक चोरी की एक्टिवा भी बरामद की है। इस संबंध में एसएचओ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अमनदीप कुमार के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं।

Advertisement

Advertisement