कबड्डी खिलाड़ी नितेश सांगवान, कोच आसन सांगवान को खापों ने किया सम्मानित
चरखी दादरी, 11 अक्तूबर (हप्र)
भारतीय कबड्डी टीम के डिफेंडर खिलाड़ी नितेश सांगवान व टीम के कोच आसन सांगवान काे खाप पंचायतों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों ने बुधवार को गांव आदमपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया। कोच व खिलाड़ी को ग्रामीणों द्वारा खुली जीप में गाजे-बाजे के साथ समारोह स्थल तक लाया गया। गांव आदमपुर में आयोजित कार्यक्रम में सांगवान, श्योराण, हवेली खापों सहित कई व किसान संगठनों ने सम्मानित करते हुए नितेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कोच आसन सांगवान को देश के ऐसे होनहार खिलाड़ी तैयार करने पर बधाई दी। नितेश ने एशियन खेलों में डिफेंडर के रूप में खेलते हुए बेहतर प्रदर्शन किया और टीम को गोल्ड दिलाने में अहम भूमिका निभाई। नितेश सांगवान ने कहा कि उन्होंने बचपन से पिता व चाचा से प्रेरणा लेकर कबड्डी खेली। पहली बार एशियन खेलों में गोल्ड मिला है। नितेश ने युवाओं को फिट रहते हुए आगे बढ़ने व नशे से दूर रहने का भी आह्वान किया।
वहीं भारतीय कबड्डी टीम के कोच आसन सांगवान ने कहा कि खिलाड़ियों के जज्बे व मेहनत के बूते ही देश को गोल्ड दिलाने में कामयाब हुए। इस अवसर पर सांगवान खाप के मा. ताराचंद, हवा सिंह कोच, विक्की कोच, प्रीत पहलवान, भाकियू नेता जगबीर घसोला, रणबीर फौजी, गोल्ड मेडलिस्ट सुखबीर सांगवान, पूर्व सरपंच संजय मंदोला, भूपेंद्र सांगवान, शिवकुमार जिंदल, आचार्य देवी सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।