समगौत्र विवाह के खिलाफ खापें एकजुट
11:36 AM Jun 29, 2023 IST
चंडीगढ़, 28 जून (ट्रिन्यू)
Advertisement
हरियाणा में समगौत्र विवाह के खिलाफ खाप फिर लामबंद हैं। खाप व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की मांग है कि सरकार समगौत्र विवाह के खिलाफ कानून बनाए ताकि इस पर रोक लग सके। इस संदर्भ में भूमि बचाओ संघर्ष समिति के मुखिया रमेश दलाल ने खाप नेताओं व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को चंडीगढ़ में एफसीआर तथा पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर के साथ बैठक की। सरकार की तरफ से राजेश खुल्लर ने कहा कि इस संबंध में सभी संगठन सुझाव लिखित रूप में दें। वह इन सुझावों को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में आसौदा बारह के प्रधान कपूर दलाल, ओम मांडोठी, चांदराम बुपनियां, सतपाल मेहंदीपुर, जयप्रकाश मंडोरा, ईश्वर तुर्कपुर, कुंवर सिंह, सुरेंद्र दहिया, आनंद भड़क, जयदेव शामिल थे।
Advertisement
Advertisement