मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Khap Panchayat प्रदेश में फिर गूंजेगा किसान आंदोलन, खाप पंचायतें करेंगी एकजुट प्रयास

05:00 AM Dec 28, 2024 IST
चरखी दादरी में शुक्रवार को जिलेभर की खाप पदाधिकारियों की मीटिंग में निर्णयों की जानकारी देते फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट। -हप्र
चरखी दादरी, 27 दिसंबर (हप्र)

Advertisement

Khap Panchayat  प्रदेश में किसान आंदोलन एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर शुक्रवार को चरखी दादरी के स्वामी दयाल धाम में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक की अगुवाई फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने की, जिसमें जिले की प्रमुख खापों और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में यह तय किया गया कि रविवार को हिसार के बास गांव में आयोजित होने वाली महापंचायत में हरियाणा के सभी किसान संगठनों को एकजुट करने की रणनीति बनेगी। साथ ही, खाप पंचायतें जिला स्तर पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगी, जिसमें किसानों की मांगें सरकार तक पहुंचाने पर जोर दिया जाएगा।

Advertisement

आंदोलन खत्म नहीं हुआ

फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि किसान आंदोलन खत्म नहीं हुआ, यह केवल स्थगित किया गया था। यदि किसानों की मांगे पूरी नहीं हुईं, तो खापें देशभर में आंदोलन को फिर से सक्रिय करेंगी।

Khap Panchayat  शनिवार को खाप पदाधिकारी और किसान नेता दादरी जिला में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे। इसके बाद रविवार को हिसार के बास गांव में होने वाली महापंचायत में शामिल होंगे, जहां किसान आंदोलन के अगले चरण पर निर्णय लिया जाएगा।

बैठक में लीला राम समसपुर, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश इमलोटा, सतगामा खाप प्रधान राजवीर शास्त्री, पूर्व डीईओ कुलदीप फोगाट, सुनील पहलवान, रणधीर कुंगड़, कृष्ण दादा गुरु, जलधीर पूर्व डीआई, अठगामा खाप प्रधान रणबीर घसोला, खजांची राजबीर बलकरा, राजकरण सांगवान पांडवान, कृष्ण श्योराण बेरला आदि रहे।

 Khap Panchayat  प्रमुख निर्णय:

किसान आंदोलन की दोबारा शुरुआत की जाएगी।

किसान संगठनों और खाप पंचायतों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जाएगा।

अनशनरत किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाने का निर्णय लिया गया।

यदि सरकार ने मांगें नहीं मानीं, तो खापें आंदोलन को आर-पार की लड़ाई में बदल देंगी।

 

 

 

Advertisement